कोरबा/पाली, 17 मार्च। एसईसीएल सराईपाली ओसीपी कोरबा क्षेत्र के द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत सराईपाली परियोजना से प्रभावित ग्रामों बुडबुड, राहाडीह, टेवापारा. तालापार दमिया, केराझरिया, छिंदपारा, ढुकुपथरा के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु कौशल विकास संबंधित चर्चा एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16.03.2023 सुबह 11.00 बजे से ग्राम पंचायत भवन तालापार में किया गया ।
इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों के लगभग 100 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया, कार्यक्रम में सेन्ट्रल इंस्टीटीयूट आफ पेट्रोकेमिकल एण्ड टेकनोलॉजी संस्थान (सीपेट) कोरबा के संजय कुमार बधुक, व्याख्याता (मेकॅनिकल) रिषीकेश भाजा. व्याख्याता (प्लास्टिक) द्वारा युवाओं को सीपेट की प्रशिक्षण योजनाओं के द्वारा प्लास्टिक एवं इलेक्ट्रीकल विषयों में कौशल विकास के बारे में प्रोजेक्टर द्वारा स्लाईड शो, विडियो आदि के माध्यम से प्रस्तुतिकरण देकर समझाया गया और बताया गया कि तीन और छः महीने के जो प्रशिक्षण कार्यक्रम है यह 70 प्रतिशत प्रायोगिक है, उन्हें सीपेट कॉलेज में रहकर सीखना पड़ेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात सफल प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा तथा विभिन्न संस्थानों में उनका फोसमेंट किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क है इसमें रहने, खाने एवं ड्रेस आदि का पूरा खर्च एसईसीएल प्रबंधन द्वारा वहन किया जायेगा।
कार्यक्रम में लगभग 25 से 30 युवको द्वारा नामांकन फॉर्म लिया गया। इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति एस. एस. चौहान, उपक्षेत्रीय प्रबंधक ललित कुमार कौरव, कार्मिक प्रबंधक, ओमप्रकाश पटेल, प्रबंधक खनन (एल एण्ड आर) सौरभ कुमार रामटेके, प्रबंधक खनन, राजगोपाल सिंह तथा क्षेत्र से श्रीमति किरण डागहा, सीएसआर विभाग उपस्थित रहे। तथा ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति सराईपाली क्षेत्र के अध्यक्ष चंदन बंजारा, तिरिथराम तालापार सरपंच रामरतन श्याम, बसत सोनी ग्राम बुडबुड सरपंच प्रतिनिधि जीतलाल बिझवार गोविन्द आदि प्रतिष्ठित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]