CG JOB ALERT : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने की बढ़ी तिथि, इस दिन तक कर सकते है आवेदन…

जांजगीर-चांपा 16 मार्च । CG JOB ALERT : भारतीय सेना द्वारा युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु अग्निवीर में भर्ती के लिए रजिस्टेªशन 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ की गई है। पहले रजिस्टेªशन की तिथि 15 मार्च 2023 निर्धारित की गई थी जिसे 20 मार्च 2023 तक बढ़ाया गया है। जो युवा इस अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होना चाहते है वे इंडियन आर्मी की आफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in  में जाकर रजिस्टेªशन फार्म भर सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया में अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, क्लर्क, स्टोरकीपर, टेªड्समेन आदि की भर्ती की जावेगी।


       

भर्ती कार्यालय सेे प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बार भारतीय सेना द्वारा पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उसके पश्चात् फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगें। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार निर्धारित है तथा आयु सीमा 17) से 21 साल निर्धारित की गई है। इस भर्ती रैली के माध्यम से सेनिक सामान्य ड्यटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक टेªडमेन के पदों पर भर्ती की कार्यवाही कर जावेगी।

सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसी प्रकार सैनिक लिपिक पद के लिए कला, वाणिज्य अथवा विज्ञान में 12वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। थल सेना भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए भारतीय थल सेना की वेबसाईट  www.joinindianarmy.nic.in  का अवलोकन कर सकते है।