ग्रामीणों को मिलेगा उनके गांव में राशन

बीजापुर । कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई सुनिश्चित कर सुगमतापूर्वक राशन ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसी क्रम में अब धरमारम के ग्रामीणों को उनके मूल पंचायत में खाद्यान्न मिलने लगा है। जिला खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे ने बताया अभी 28 दुकानों को मूल पंचायत में शिफ्ट किया जा चुका है और लगातार ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक राशन उनके पंचायत में उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

धरमारम के ग्रामीण 5 किलोमीटर की दूरी तय करके पामेड़ से खाद्यान्न लेने पर मजबूर थे ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए अब वहां ट्रेक्टर के माध्यम से राशन पहूँचाकर वितरण किया जा रहा है। अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि ग्रामीणों को बिना किसी परेशानी के राशन मिल सके।