मुंबई: देश से लेकर विदेश तक साउथ की फिल्म ‘RRR‘ के गाने ‘नाटु-नाटु’ के चर्चे हो रहे हैं. इस गाने ने ऑस्कर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीतकर भारत को गर्व महसूस करवाया है. ऑस्कर जीतने के बाद विदेश में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था और वो था नाटु-नाटु. ऑस्कर की ट्रॉफी लेने के लिए इस गाने के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी मंच पर पहुंचे थे. उन्होंने इस ट्रॉफी को गाना गाते हुए लिया था. बाद में सभी का शुक्रियादा भी किया था
अब इसी बीच एमएम कीरावनी को ऑस्कर से भी बड़ा तोहफा मिल गया है. ये तोहफा कम्पोजर के लिए ऑस्कर से भी ऊपर है. दरअसल एमएम कीरावनी ने ऑस्कर की ट्रॉफी लेते वक्त द कारपेंटर्स का “ऑन टॉप ऑफ द वर्ल्ड” गाना गाया था. जिसके बाद बीते दिन रिचर्ड कारपेंटर ने एमएम कीरावनी को बधाई देते हुए उनके लिए एक कस्टमाइज सॉन्ग तैयार किया. ये देखकर कम्पोजर थोड़े भावुक भी हो गए.
बुधवार को कारपेंटर ने कीरावनी के लिए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नाटु-नाटु को कम्पोजर ने लिखा, “यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. खुशी से आंसू छलक पड़े. ब्रह्मांड का सबसे शानदार गिफ्ट.”
साउथ की फिल्म ‘RRR’निर्देशक एसएस राजामौली ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया और एक नोट भी लिखा. कैप्शन में डायरेक्टर ने लिखा, सर रिचर्ड कारपेंटर, इस पूरे ऑस्कर कैम्पेयन के दौरान, मेरे भाई ने एक शांत संयम बनाए रखा, चाहे वह जीतने से पहले हो या बाद में, उन्होंने अपनी भावनाओं को सामने नहीं आने दिया. लेकिन,जब उन्होंने इसे देखा, अपने गालों पर गिरते हुए आंसुओं को रोक नहीं पाए. हमारे परिवार के लिए सबसे यादगार पल. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. रिचर्ड कारपेंटर के वीडियो की बात करें तो वह और उनका परिवार कस्टमाइज गाना गा रहे थे. जिसे खासतौर पर रिचर्ड ने एमएम कीरावनी के लिए तैयार किया था.
[metaslider id="347522"]