कलेक्टर ने स्कूल-छात्रावास सहित रीपा और सड़क का किया निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने बुधवार को गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धनौली में स्कूल, छात्रावास, आश्रम, स्वास्थ्य केंद्र, रीपा एवं सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौली में अगले शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ हो रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी तथा अधोसंरचना निर्माण के बारे में जानकारी ली। इस विद्यालय में पूर्व से 22 रूम (स्टाफ सहित) संचालित है। यहां शाला भवन के ऊपर एक हाल और तीन लैब रूम बनना प्रस्तावित है।

कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यों के ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया तथा शाला स्टाफ की जानकारी ली। उन्होने शाला परिसर में स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय और बैगा बालक एवं बालिका छात्रावास का भी अवलोकन किया। उन्होंने आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, बच्चों की दर्ज संख्या, पढ़ाई लिखाई का स्तर, परिसर में साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बच्चों के क्लास रूम में जाकर उनके पढ़ाई लिखाई के स्तर की परख की। उन्होंने पहली कक्षा के बच्चों को अक्षर ज्ञान तथा मात्राओ की बार-बार अभ्यास कराने, कमजोर बच्चों की अलग से क्लास लेने तथा अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करने के निर्देश शिक्षकों को दिए।

कलेक्टर महोबिया ने उप स्वास्थ्य केंद्र धनौली पहुंचकर ओपीडी, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, स्टाफ की नियमित उपस्थिति आदि का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने धनौली गौठान में रीपा की प्रगति तथा निर्माणाधीन अधोसंरचना, गोबर पेंट इकाई तथा मशीन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने लेबारों की संख्या बढ़ाकर निर्माणधीन शेड का फ्लोरिंग, प्लास्टर, बाउंड्री सहित बिजली कनेक्शन आदि कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौरेला सर्किट हाउस से करंगरा तक लगभग 16 किलोमीटर प्रस्तावित सड़क नवीनीकरण कार्य का मुआयना कर जानकारी ली। इस मार्ग के लिए। 11 करोड़ 81 लाख रुपए स्वीकृत है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण एन के साहू, जिला शिक्षा अधिकारी एनआर चंद्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ वी के पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।