Vedant Samachar

CG NEWS:कलेक्टर ने बस्तर के हितग्राहियों को प्रदान किया नवीन राशन कार्ड

Vedant Samachar
1 Min Read

जगदलपुर,01 मई 2025(वेदांत समाचार)  ।  जिले में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण की प्रक्रिया तेजी के साथ जारी है। विभिन्न विभागों द्वारा जन सामान्य से प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में बुधवा

नगर पंचायत बस्तर के निवासियों द्वारा सुशासन तिहार 2025 के पहले चरण में नया राशन कार्ड बनाने के लिए सोनादई, ललिता, बालमति और कमली एवं सुखदई ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के तहत आवेदन किया था। इस सभी हितग्राहियों ने नवीन राशन कार्ड प्राप्त होने पर प्रशासन की त्वरित पहल की सराहना करते हुए राज्य शासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

Share This Article