बिलासपुर,20 मई 2025(वेदांत समाचार) : बिलासपुर में नगर निगम के भवनों में स्थित च्वाइस सेंटरों में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। नूतन चौक स्थित यादव समाज के सामुदायिक भवन में चल रहे आधार पंजीयन केंद्र में 100 से 150 रुपए तक की वसूली की जा रही है।
केंद्र के संचालक आदित्य तिवारी ने दावा किया कि वे आधार अपडेट के लिए 100 रुपए लेते हैं। बच्चों के नए आधार के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। उनका केंद्र 2016 से इस भवन में संचालित हो रहा है। वहीं, कई सेंटर बिना किराया दिए ही संचालित कर रहे है।
ई जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र आफताब खान ने दैनिक भास्कर को बताया कि यादव भवन में चल रहे आधार पंजीयन केंद्र की आईडी दो महीने पहले ही समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को आधार का कार्य नहीं करना चाहिए। लिखित शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

बिना किराया चुकाए चला रहे सेंटर
जांच में पता चला कि नगर निगम के हर जोन कार्यालय के अंतर्गत ऐसे सेंटर बिना किराया चुकाए चल रहे हैं। जोन-8 के कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 2016-17 में राज्य सरकार के निर्देश पर लोक सेवा केंद्रों के लिए सरकारी भवन दिए गए थे।
जानिए किस कार्य का कितना शुल्क
जिला प्रबंधक के मुताबिक, नया आधार बनवाना नि:शुल्क होता है। लेकिन डेमोग्राफी अपडेट जिसमें नाम-पता अपडेट करना होता है। इसका 50 रुपए शुल्क होता है। बायोमेट्रिक अपडेट यानी अंगूठा और फिंगरप्रिंट अपडेट का शुल्क 100 रुपए निर्धारित है।
इसी प्रकार बायोमेट्रिक और डेमोग्राफी अपडेट साथ में कराने पर दोनों को मिलाकर 150 रुपए हो जाता है लेकिन ईओआईडी की ओर से उक्त दोनों कार्य के लिए 100 रुपए का ही शुल्क निर्धारित है।
आईडी के बिना आधार केंद्र नहीं चला सकते
जानकारी के मुताबिक, जो च्वाइस सेंटर संचालक चिप्स से आधार लेते हैं, उसके पास लोक सेवा केंद्र की आईडी होना चाहिए। जो आधार पंजीयन भी चलाते हैं, तो उन्हें आधार केंद्र के लिए एग्जाम पास करना पड़ता है। लोकसेवा केंद्र का एग्रीमेंट होता है, तभी वह आधार की आईडी ले सकता है।

जो आधार केंद्र चलाता है, वह चिप्स का च्वाइस सेंटर भी चलाता होगा। लेकिन हर च्वाइस सेंटर वाला आधार केंद्र नहीं चला सकता, क्योंकि इसके लिए उसे एग्जाम पास करना पड़ता है। भवन के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। जिला प्रबंधक का कहना है कि च्वाइस सेंटरों से अधिक शुल्क लेने की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन सामुदायिक या अन्य भवन नि:शुल्क उपलब्ध कराने के मामले में वह हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
पोस्ट आफिस में आधार पंजीयन मुफ्त
भारतीय डाक विभाग के मुख्य डाकघर स्थित आधार पंजीयन केंद्र में 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बीच पंजीयन पर कोई शुल्क नहीं लगता। आधार पंजीयन के प्रभारी ने कहा कि यहां आधार अपडेट कराने का शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया गया है।