महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हुई कोरोना संक्रमित, खुद को घर में किया आइसोलेट

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Corona Positive) ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस संबंधी जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह बहुत बीमार महसूस कर रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है. तेज बुखार के साथ बहुत बीमार महसूस कर रही हूं. खुद को पृथक कर लिया है. मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वो अपनी आरटीपीसीआर जांच करवा लें.’

मालीवाल ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘जमीनी स्तर पर इतना काम करने के बावजूद, अब तक कोविड-19 से बची हुई थी. ओमिक्रॉन बहुत संक्रामक है सभी लोग कृपया सावधानी बरतें.’

सीएम अरविंद केजरीवाल भी पॉजिटिव हो चुके हैं

चार दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उन्होने भी ट्वीट कर खुद के कोरोना होने की जानकारी दी थी. केजरीवाल ने बताया कि उन्हें माइल्ड सिमटम हैं और वो घर में ही खुद को आइसोलेट करके रह रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव होने से पहले वो पंजाब और उत्तराखंज में कई रैलियों में भी शामिल हुए थे.

दिल्ली में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार

बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बड़ी तेजी से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,335 नए मामले आए हैं जिसके साथ ही संक्रमण दर 17 फीसदी हो गई हैं. ये आंकड़े बेहद परेशान करने वाले हैं जिसके बाद दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगााया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखेत हुए सोमवार को एक बार फिर डीडीएमए की बैठक होने वाली हैं, जिसमें कोरोना को लेकर चर्चा की जाएगी.