संतोष गुप्ता/कोरबा 15 फरवरी (वेदांत समाचार)। दर्री ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक यातायात के दवाब को कम करने सड़क चौड़ीकरण के साथ साथ पानी निकासी के लिए नाले का काम शासन द्वारा उच्च प्राथमिकता के तहत किया जा रहा है। लेकिन सड़क चौड़ीकरण में मार्ग पर सड़क किनारे लगाए गए पेड़ बाधक बन रहे हैं सड़क चौड़ीकरण बनाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक का काम अशोक मित्तल नामक ठेका कंपनी को दिया गया है।
कंपनी द्वारा 38 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा था। ठेका कंपनी द्वारा फरवरी 2022 से काम शुरू कर दिया गया है और कंपनी द्वारा लगभग आधे से अधिक दूरी तक सड़क निर्माण भी पूरा कर लिया है। शेष बचे काम सड़क किनारे छोटे बड़े पेड़ लगे हुए हैं। विद्युत वितरण विभाग के कुछ विद्युत पोल आ रहे हैं। साथ ही सिंचाई विभाग का बाउंड्री दिवॉल भी आ रहा है। जिसकी वजह से यह तीनों विभाग की एनओसी नहीं मिल पा रही है। जिस कारण से सड़क चौड़ीकरण की गति धीमी और रुक गई है कटाई के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी ने मंजूरी नही देने के कारण सड़क चौड़ीकरण का काम उस जगह पर रुक गई है पानी निकासी के लिए नाले का काम भी अधूरी पड़ी हुई है।
विभाग की एनओसी नहीं मिलने के कारण प्रशासन का रूख स्पष्ट नहीं होने से जर्जर सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा नहीं हो पा रहा है जिसका खामियाजा आम जनों को हो रही है आए दिन जाम की स्थिति बन रही है दो चालको राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े वाहन गुजरते हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देती है। इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ते। धूल के चलते लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। दोपहिया, साइकिल व पैदल चल रहे लोगों के लिए हो रही है।
इन लोगों की आंखों में धूल के कण चले जा रहे हैं, जिससे दिखाई देने में समस्या हो रही है। कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है। विभाग के जिम्मेदार अफसरों को इस मामले को संज्ञान में लेकर मामले का त्वरित निदान करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द इस शेष बचे काम पूरा किया जा सके और जिलेवासियों को इस सड़क की सौगात मिल सके और यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।
[metaslider id="347522"]