MP BREAKING : अभी तक बोरवेल के गड्ढे मे ही फंसा है 8 साल का बच्चा, कुछ ही देर में बच्चे तक पहुंच सकती है बचाव टीम…कलेक्टर-एसपी मौके पर

MP BREAKING : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बोरवेल के गड्ढे में गिरे आठ साल के लोकेश को 20 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया है। उसे बचाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। एसडीआरएफ की 3 और एनडीआरएफ की 1 टीम मौके पर है। बच्चे की निगरानी की जा रही है, ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। कहा जा रहा है कि कैमरे में बच्चे की मूवमेंट नजर आ रही है। 

समानांतर खुदाई पूरी, अब सुरंग बना रहे


राष्ट्रीय आपात बचाव दल के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल ने बताया कि खनन पहले वर्टिकल और फिर हॉरिजॉन्टल अप्रोच से किया जाएगा। लंबवत दृष्टिकोण के साथ हम 43-44 फीट तक पहुंच गए हैं। बच्चे में कुछ हलचल देखी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। हम अगले कुछ घंटों में निकाल लेंगे।

विदिशा एएसपी समीर यादव का कहना है कि बोरवेल के समानांतर खुदाई का काम पूरा हो गया है। एनडीआरएफ अब उनके बीच सुरंग बनाएगी। बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए मंच तैयार किया जा रहा है उसके बाद सुरंग बनाई जाएगी। एनडीआरएफ का कहना है कि ऑपरेशन में 1.5-2 घंटे और लग सकते हैं। डॉक्टर की टीम बच्चे की निगरानी कर रही है। 

बोरवेल में गिरा बच्चा

बता दें कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में आठ साल का लोकेश अहिरवार गिर गया था। वह बंदरों का पीछा कर रहा था, तभी घटना हुई। बोरवेल 60 फीट गहरा है। मासूम 43 फीट गहराई में फंसा है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 11.30 बजे से रेस्क्यू में जुटी है। टीम रात भर खुदाई करती रही। बोर के पास समानांतर 45 फीट गड्ढा खोदा जा रहा है। इसके बाद एक टनल बनाई जाएगी। 

सीएम ने कहा मैं प्रशासन के संपर्क में हूं


मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गांव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, और उनके सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।


विदिशा एएसपी समीर यादव ने बताया कि विदिशा में 8 साल का मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर 43 फीट में फंस गया। एसडीआरएफ की 3 और एनडीआरएफ की 1 टीम मौके पर है। बच्चे की निगरानी की जा रही है, ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। हम उससे बात नहीं कर सकते हैं और खाना अभी तक नहीं दिया गया है। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया। बच्चे में हरकत देखी जा सकती है और हम उसे जल्द से जल्द बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि हम 49 फीट गहरा गड्ढा खोद रहे हैं। जल्द ही बच्चे को बचा लिया जाएगा। हम लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं और हमारे वेबकैम भी लगा दिए गए हैं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]