Bhabiji Ghar Par Hai 2000: दर्शकों ने कहा-आई लव यू 2000, कलाकारों ने हाथ जोड़कर कहा, शुक्रिया

पिछले आठ साल से प्रसारित हो रहा शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अपने मजेदार किरदारों और कहानियों के जरिए लगातार अपने दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है। हालांकि इस शो के कई कलाकार बदले लेकिन फिर भी इस शो की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा। पहले इस शो में अंगूरी भाबी का किरदार शिल्पा शिंदे निभा रही थी, अब वह किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं। विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी अनीता भाबी का किरदार पहले सौम्या टंडन निभा रही थी, उनके शो छोड़ने के बाद इस किरदार में नेहा पेंडसे नजर आई, अब इस भूमिका को  विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ के 2000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं और इसका जश्न यहां मुंबई में शानदार तरीके से मनाया गया।

‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे रोहिताश गौड़ कई फिल्मों में छोटी मोटी भूमिकाएं निभा चुके हैं। आखिरी बार वह आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ में दिखे थे। वह कहते हैं, ‘टीवी पर मुझे पहचान ‘लापतागंज’  से मिली और ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने मुझे सबसे बड़ी कामयाबी मिली। मैने सोचा ही नहीं था कि यह शो आठ साल का सफर पूरा करके 2000 एपिसोड पूरा करेगा। मनमोहन तिवारी का किरदार निभाते हुए काफी मजा आ रहा है। मुझे खुशी है कि मुझे टीवी टीवी स्क्रीन पर देखकर दर्शको को भी उतना ही आनंद मिला।’

विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आसिफ शेख कहते हैं, ‘इन आठ साल के दौरान काफी उतार चढ़ाव आया, लेकिन मुझे खुशी है कि आज भी इस शो को दर्शकों का  उतना ही प्यार मिल रहा है। इस दौरान मैंने जो भी मजेदार किरदार निभाए, उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया और ये किरदार उनके साथ जुड़ाव बनाने में कामयाब रहे। मेरा हर किरदार बेमिसाल रहा है और ये सभी दर्शकों के पसंदीदा किरदार रहे हैं। ढेर सारे अलग-अलग किरदारों को निभाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे यह बहुत बड़ी उपलब्धि की तरह लगते हैं।’

‘भाबीजी घर पर हैं’ में पहले अंगूरी भाबी का किरदार पहले शिल्पा शिंदे निभा रही थीं, उनके शो छोड़ने के बाद अंगूरी भाबी का किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं। शुभांगी अत्रे कहती हैं, ‘पहले मैंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन तब किसी वजह से शो नहीं कर पाई। जब मैंने सुना कि शिल्पा शिंदे शो छोड़ने वाली हैं, तो मेरे अंदर से आवाज आई कि यह शो मुझे मुझे ही मिलने वाला है। आज इस किरदार को निभाते मुझे साढ़े सात साल हो गए हैं। मैं खुद को काफी  खुशनसीब मानती हूं कि मैं भाबीजी टीम का हिस्सा हूं और मुझे इस पर गर्व है। यह पूरी टीम की लगन और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि हम आज इस मुकाम पर हैं।’

अनीता भाबी का किरदार इस शो में पहले सौम्या टंडन निभा रही थी। उनके शो छोड़ने के बाद इस किरदार में नेहा पेंडसे नजर आई, अब इस भूमिका को  विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैं। विदिशा श्रीवास्तव कहती हैं, ‘मेरे लिये यह तिगुने जश्न का मौका है। मैं पिछले साल ही ‘भाबीजी घर पर हैं‘ का हिस्सा बनी हूं, लेकिन ऐसे लगता है कि मैं सालों से यह शो कर रही हूं। मुझे अनीता भाबी का मजबूत और आत्मनिर्भर किरदार निभाने में मजा आ रहा है और शो के 2000 एपिसोड एवं आठ साल का सफर पूरा करने से ऐसा लग रहा है जैसे कि यह मेरी कोई व्यक्तिगत उपलब्धि है।