परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले : कलेक्टर

कवर्धा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड 30 मार्च तक बनाया जाएगा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र कार्ड बनाने निर्देश दिए है। आयुष्मान कार्ड चिन्हित ग्राम पंचायतो, स्कुलों तथा च्वाइस सेंटरों में बनाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सभी पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रचार प्रसार कराने और आवश्यक सहयोग प्रदान करने ग्राम पंचायतों को निर्देशित किए हैं।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि शासकीय और निजी अस्पतालों में लोगों को इलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की तरफ से चाइंस सेटरो में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रूपए तक इलाज की सुविधा मुफ्त है। डीपीएम सृष्टि शर्मा ने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड एवं राशन कार्ड होना आवश्यक है। जब भी कार्ड बनवाने जाए उक्त दस्तावेज अपने साथ लेकर जाए।



आयुष्मान कार्ड से लाभ
आयुष्मान कार्डधारकों को देश के किसी भी अस्पताल में 5 लाख रूपए तक के मुक्त उपचार के साथ कैश लेस इलाज, फुड सर्विस, प्री हास्पिटलाइजेशन, पोस्ट हास्पिटलाइजेशन जैसे खर्चों का भी भुगतान किया जाता है।  विशेष जरूरतों पर 20 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है।



जिले का लक्ष्य
जिले में 09 लाख 01 हजार 55 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अब तक पांच लाख दो हजार लोगों का कार्ड बनाया जा चूका है। अभी जिले में 100 पंचायतो, स्कुलो तथा सभी च्वाइस सेंटरों मे आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है।



रूचि नहीं लेने पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन च्वाइस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनाने में रूचि नहीं ले रहे है, उन च्वाइस सेटरों के रिपोर्ट के आधार पर उनके पंजीयन को निरस्त करने की कार्यवाही किया जाएगा।



कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से की अपील
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनाने च्वाइस सेंटर या जहा कार्ड बनाने शिविर लगा है वहां निर्धारित समय में पहुंच कर आयुष्मान कार्ड बनवाए। परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।