दिव्यांग शिविर में 82 हितग्राही लाभान्वित

बलौदाबाजार । समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ विभाग एवं खाद्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कसडोल विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत मोहतरा (क) में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 82 हितग्राही शामिल हुए। इसमें 21 प्रकार के बहु विकलांगों का अस्थि बाधित,मूक बाधित, मानसिक दिव्यांग सिकलसेल, बौध्छिक बांधता श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, दिव्यांगों के पंजीयन परीक्षण के बाद चिकित्सीय प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के साथ दिव्यांगों का पेंशन पत्रों का निराकरण किया गया। साथ ही नवीन पेंशन प्रकरण स्वीकृति, राशन कार्ड संबधित समस्याओं  निराकरण के लिए पंजीयन कर पात्र दिव्यांगों का चिन्हाकन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 चिकित्सीय प्रमाण पत्र बनाया गया एवं 10 लोगों का यूडीआईडी कार्ड पंजीयन किया गया।

इसके साथ ही भरतलाल कर्ष एवं उनकी पत्नि को विवाह प्रोत्साहन राशि जनपद अध्यक्ष सिध्दांत मिश्रा के हाथों से निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपए की चेक वितरण किया गया। साथ ही घनश्याम साव, अलोक त्रिपाठी एवं तिरिथराम को छड़ी वितरण किया गया। शिविर के दौरान उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम सहित स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग अधिकारी, कर्मचारीं एवं सचिव उपस्थित थे।