KORBA : “हाेली मिलन समाराेह”, कलेक्टर समेत जिला पंचायत CEO व नगर निगम कमिश्नर ने पत्रकारों को रंग लगाकर दी होली की बधाई

काेरबा,14 मार्च । काेरबा प्रेस क्लब द्वारा ट्रांसपाेर्टनगर स्थित तिलक भवन में साेमवार काे हाेली मिलन समाराेह का आयाेजन किया गया। समाराेह में कलेक्टर संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर व नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय शामिल हुए। प्रेस क्लब परिवार ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद अधिकारियाें व पत्रकाराें ने एक-दूसरे काे गुलाल लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।


कलेक्टर श्री झा समेत तीनाें अधिकारियाें ने हाेली मिलन समाराेह के अवसर पर आर्शीवचन के रूप में हाेली के संबंध में प्रकाश डाला। साथ ही समाचार के जरिए समाज काे बेहतर दिशा में ले जाने के लिए कार्य करने पर पत्रकाराें की सराहना की। उन्हाेंने काेरबा प्रेस क्लब के आयाेजन की भी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव व संचालन संरक्षक कमलेश यादव ने किया। इस दाैरान प्रेेस क्लब के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव दिनेश राज, काेषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, उप सचिव धीरज दुबे, कार्यकारिणी सदस्य हरीश तिवारी, मनाेज यादव, रमेश वर्मा समेत प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, पूर्व सचिव मनाेज ठाकुर समेत वरिष्ठ पत्रकार विकास जाेशी, मनाेज शर्मा, दिलीप अग्रवाल, हरिराम चाैरसिया, श्रीमती राजश्री गुप्ते समेत प्रेस क्लब के सभी सदस्य शामिल हुए।

मानवता का त्याैहार है हाेली, मिट जाते हैं भेदभाव


कलेक्टर संजीव झा ने हाेली मिलन समाराेह के दाैरान अपने आर्शीवचन में कहा कि हाेली मानवता का त्याैहार है। यह एक मात्र ऐसा त्याैहार है जिसमें भेदभाव भूलकर लोग एक-दूसरे काे अबीर-गुलाल लगाते है। आत्मीयता से मनाए जाने वाले इस त्योहार में चेहरे पर लगे रंग के मेल से आदमी-आदमी में अंतर हट जाता है बड़ा-छाेटा का भेद नहीं रहता, सभी एक सामान हाे जाते हैं। उन्हाेंने काेरबा प्रेस क्लब द्वारा आयाेजित किए जाने वाले कार्यक्रम-समाराेह की प्रशंसा करते बधाई दी।