बिलासपुर,14 मार्च। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह बिलासपुर में यातायात के सुधार के क्षेत्र के साथ लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात अव्यवस्था रोकने तथा यातायात नियम के उल्लंघन कर्ताओं को पाठ पढ़ाने “यातायात की पाठशाला” कार्यक्रम का आगाज किया है।
यातायात की पाठशाला पूरी कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू द्वारा संचालित की जा रही है जिसमे समस्त चौक चौराहों में यातायात के अधिकारियों द्वारा दी गई पाठशाला में सम्मिलित होकर यातायात के नियम का पाठ पढ़ाया जाता है।
इस क्रम में सोमवार को निम्न कार्यक्रम हुए –
रिवर व्यू में ASP रोहित बघेल निरीक्षक मोहन भारद्वाज टीम ने 02 यातायात की पाठशाला का आयोजन किया।
बुधवारी बाजार रेलवे स्टेशन उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश बाबू द्वारा 02 यातायात की पाठ शालाओं का आयोजन किया गया।
शनिचरी बाजार रोड मार्ग पर निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा यातायात की पाठशाला
पुराना बस स्टैंड उपनिरीक्षक एस एच ठाकुरद्वारा यातायात की पाठशाला का आयोजन
नारायण प्लाजा एवं श्रीकांत वर्मा मार्ग ढेर सारी राम प्रताप यादव द्वारा यातायत की पाठशाला लगाइए।
मगरपारा रोड निरीक्षक सुनील तिर्की एवं स्टाफ द्वारा यातायात की पाठशाला का आयोजन
महामाया चौक सहायक उपनिरीक्षक डी0 डी0 सिंह एवं निरीक्षक सुनील तिर्की सर
नर्मदा नगर बाईपास एवं सकरी बाईपास चंद्रदेव बीसी सहायक उपनिरीक्षक
मंदिर चौक सहायक उपनिरीक्षक मनोहर साहू एवं तीन द्वारा यातायात की पाठशाला आयोजन
बृजेश स्कूल मार्ग उप निरीक्षक राम प्रताप यादव सर एवं टीम द्वारा यातायात पाठशाला का आयोजन
पुराना बस स्टैंड उपनिरीक्षक एच एस ठाकुर द्वारा
हाई कोर्ट रोड सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे द्वारा यातायात पाठशालाअंबेडकर चौक की उप निरीक्षक राम प्रताप यादव द्वारा
यातायात की पाठशाला निरंतर जारी रहेगी।
[metaslider id="347522"]