रायपुर,13 मार्च। प्रार्थिया शोभा खोण्डे ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एमआईजी एस 52 फेस 02 कबीर नगर में रहती है। दिनांक 06.03.2023 को प्रार्थिया अपने घर में ताला लगाकर होली पर्व के लिए अपनी छोटी बहन के घर बोरियाखुर्द गई हुई थी, कि प्रार्थिया दिनांक 09.03.2023 को घर वापस आकर देखी तो उसके घर के पीछे के चैनल गेट एवं दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखीं तो बेडरूम में रखा आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था, जिसमें रखें सोने-चांदी के जेवरात, सिक्के, नगदी रकम व पीतल का परात एवं कमरे में रखा 01 नग खाली सिलेण्डर व राशन का सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 63/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी विनोद राणा, देवा बाघ एवं सानू बघेल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, सिक्के, पीतल का परात एवं 01 नग गैस सिलेण्डर जुमला कीमती लगभग 20,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
- विनोद राणा पिता सोम बहादुर राणा उम्र 19 साल निवासी वाल्मिकी नगर थाना कबीर नगर रायपुर।
- देवा बाघ पिता लक्ष्मण बाघ उम्र 19 साल निवासी वाल्मिकी नगर थाना कबीर नगर रायपुर।
- सानू बघेल पिता श्याम उर्फ बसीर बघेल उम्र 19 साल निवासी वाल्मिकी नगर थाना कबीर नगर रायपुर।
[metaslider id="347522"]