मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है।
कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है।
सेंसेक्स 650 अंकों से अधिक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17400 के आस पास बंद हुआ है।
कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
अमेरिका में बैंक शेयरों में बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स में 671 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59135 के लेवल पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 177 अंक टूटकर 17,413 के लेवल पर बंद हुआ है।
कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं।
आईटी, मेटल रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी बिकवाली दिखी है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है।
सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। टॉप लूजर्स में HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, SBI, Axis Bank, LT, M&M, ICICI Bank, RIL शामिल हैं. जबकि TATAMOTORS, NTPC, MARUTI, POWERGRID, SUNPHARMA, TITAN, TECHM, ITC में बढ़त रही है।
[metaslider id="347522"]