सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज

मुंबई । रविवार को  22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 53,700 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम का दाम 56,390 रुपये है वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 68,700 रुपये है।

असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है।

सोने व चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गयी हैं।  सराफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है। प्रति किलो चांदी के दर में आज 1400 रुपए बढ़ोतरी देखी गयी हैं। 

रविवार को चांदी प्रति किलो 68,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी  जबकि शनिवार शाम तक चांदी 67,300 रुपये की दर से बिक्री की गई थी।
22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में 700 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल(शनिवार) शाम 52,950 रुपये बिका।  
आज इसकी कीमत 52,950 रुपये तय की गई है यानी दाम में 750 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं वहीं, शनिवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55,600 रुपये के भाव से खरीदा।

आज भी इसकी कीमत 56,390 रुपये तय की गयी है यानी भाव में 790 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं।