राम चन्‍द्र पौडेल नेपाल के तीसरे राष्‍ट्रपति चुने गये

काठमांडू ,10 मार्च। नेपाली कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राम चन्‍द्र पौडेल नेपाल के तीसरे राष्‍ट्रपति चुने गये हैं। राष्‍ट्रपति चुनाव में उन्‍होंने सी पी एन-यू एम एल के उपाध्‍यक्ष सुभाष चन्‍द्र नेमबांग को 33 हजार 802 वोटों से हराया। श्री नेमबांग को 15 हजार 518 मत प्राप्‍त हुए थे। संघीय संसद के कुल 313 सदस्‍यों और प्रान्‍तीय असेम्‍बली के 518 सदस्‍यों ने मतदान में भाग लिया।

नेपाल की प्रतिनिधिसभा के पूर्व अध्‍यक्ष श्री पौडेल सी पी एन’-माओवादी सेन्‍टर, सी पी एन संयुक्‍त सोशलिस्‍ट, जनता समाजवादी पार्टी ऑफ नेपाल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल, जनमत पार्टी, नागरिक उन्‍मुक्ति पार्टी, राष्‍ट्रीय जनमोर्चा और नेपाल समाजवादी पार्टी तथा नेपाली कांग्रेस के संयुक्‍त उम्‍मीदवार थे।