कोरबा, 10 मार्च । मौसम बदलते ही फिर ज़मीन में रेंगने वाली मौत का दस्तक सुरु हो गया है लम्बे समय के बाद अब फिर से अलग अलग क्षेत्रों में साप निकलने की जानकारी मिलने लगी हैं ऐसा ही कुछ हुआ आज कोरबा के नकटीखार गांव में जहा प्राथमिक स्कूल में खाना बनाने वाली महिला रोजाना की तरह बच्चों के लिए खाना बना रही थीं तभी उसके घर में एक जहरीला सांप अलमारी के निचे बैठे दिखा जिसके पश्चात घर वाले डर गए और उसको भगाने का प्रयाश किया गया तब वह फन उठा कर बैठ गया तब घर वालों को समझ आया की यह नाग साप हैं फिर डरे सहमे घर के सामने ही स्कूल में काम कर रही महिला को बताया गया जिसके बात उसने स्कूल की शिक्षिका प्रीति शिंदे मैडम को बताया गया तब तक स्कूल और रोड में पुरी तरह भीड़ जमा हो गए, कोई बड़ी अनहोनी न घट जाए इस उद्देश्य से स्कूल शिक्षिका ने सभी को साप से दूर किया और समझाया की उस साप को परेशान न करें फिर बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया गया .
जिस पर जितेंद्र सारथी ने देखते रहने को कहा फिर थोड़ी देर पश्चात मौके पर पहुंचे जितेंद्र सारथी अपने टीम के सदस्य सौरव के साथ पहले भीड़ को नियंत्रित किया गया और घर के अंदर पहोंच कर अलमारी के निचे बैठे कोबरा सांप को बड़ी सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और लोगों को बताया कि यह साप बहुत ही जहरीला सांप है जब भी दिखे इनको मारे नहीं बल्की हमको 8817534455,7999622151 पर जानकारी दे ताकि सही समय पर पहोंच कर इंसान के साथ इन बेजुबान जीवों की जान बचाई जा सकें फिर डिब्बे में बंद की वन विभाग के साथ जंगल में छोड़ दिया गया।
जितेंद्र सारथी ने आम जनों से अपील करते हुए कहा जंगलों में इस वक्त बेवजह कुछ लोगों के आग लगा दिया जाता हैं यह भी एक करण हैं साप भाग कर शहरो की तरफ आते हैं साथ ही जंगल में आग लगाने से हजारों लाखों पेड़, पौधे जीव जन्तु जलकर मर जाते हैं,जो की सही नहीं हैं साथ ही कहीं भी आग लगा दिखे तो आम आदमी की भी जिम्मेदारी है आग को बुझाए।
[metaslider id="347522"]