राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पंजाब के अमृतसर में श्री हरमन्दर साहिब में मत्‍था टेका

नई दिल्ली ,10 मार्च  राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पंजाब के अमृतसर में श्री हरमंदर साहिब, जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मिकी राम तीर्थस्‍थल का दौरा किया। राष्‍ट्रपति ने श्री हरमंदर साहिब में मत्था टेका, कीर्तन में शामिल हुईं और “कडा प्रसाद” भी ग्रहण किया। उन्होंने लंगर हॉल का भी दौरा किया। इसके बाद श्री हरमंदर साहिब के सूचना केंद्र में उन्हें सपोरा, सिख धार्मिक पुस्तकें, श्री हरमंदर साहिब की प्रतिकृति और ऊनी शाल भेंट किया गया।

स्‍वर्ण मंदिर की आगन्‍तुक पुस्तिका में अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि वे हरमंदर साहिब में मत्‍था टेककर बहुत खुश हैं। उन्‍होंने कहा कि खूबसूरत वास्‍तुकला के साथ ये पवित्र स्‍थल शांति और सौहार्द की भावना को मजबूत करता है। उन्‍होंने देश में शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की। उन्‍होंने कहा कि सिख गुरूओं की शिक्षाएं भाईचारे और एकता के लिए प्रोत्‍साहित करती हैं। इस दौरान राष्ट्रपति को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा दो ज्ञापन भी दिए गए। इनमें से एक सिख राजनीतिक कैदियों की रिहाई का और दूसरा हरियाणा के गुरूद्वारों के प्रबंधन के लिए एक अलग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की स्थापना से संबंधित था। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]