Vedant Samachar

1 May New Rules : 1 मई से होंगे ये बड़े बदलाव, जानिये यहाँ विस्तार से…

Vedant samachar
3 Min Read

1 मई यानी आज से नये महीने की शुरुआत हो चुकी है। नया महीना यानी मई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। आज से अमूल और मदर डेयरी का दूध 2 रुपए महंगा हो गया है। वहीं ATM फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। इसके अलावा अब वेटिंग टिकट (waiting ticket) पर स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे। वहीं घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में भी संशोधन किए जा सकते हैं। चलिए आपको इन बदलाव के बारे में विस्तार से बताते हैं।

एटीएम ट्रांसेक्शन में ज्यादा खर्च

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के नए निर्देशों के अनुसार, 1 मई 2025 से एटीएम से निर्धारित फ्री ट्रांसेक्शन लिमिट के बाद हर एक्स्ट्रा ट्रांसेक्शन पर शुल्क 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है। यह फीस फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों प्रकार के ट्रांसेक्शन पर लागू होगा। मेट्रो शहरों में ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम से 3 और नॉन मेट्रो एरिया में 5 फ्री ट्रांसेक्शन की सुविधा मिलती है।

रेलवे टिकट बुकिंग रूल्स में बदलाव

इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रोसेस में अहम बदलाव किए हैं। अब स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट मान्य नहीं होने वाले हैं। वेटिंग टिकट पर यात्रा अब सिर्फ जनरल कोच में ही संभव हो सकती है। साथ ही, एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के प्राइस की समीक्षा की जाती है। 1 मई 2025 को डोमेस्टिक और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव की संभावना है, जो कंज्यूमर्स के मंथली बजट को प्रभावित कर सकता है।

एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव

पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एयर टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ, कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी की दरों की समीक्षा करती हैं। 1 मई 2025 से इन एटीएफ की कीमतों में बदलाव की संभावना है, जो ट्रांसपोर्टेशन और घरेलू उपयोग पर असर डाल सकता है।

मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी ₹2 महंगा

मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज यानी गुरुवार, 01 मई से लागू हो गई है। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Share This Article