Covid Cases In India: भारत में कोरोना के 326 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब कोरोना के सक्रिय मामले 67 दिनों के बाद 3,000 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं। ये आंकडे बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए हैं।
बता दें कि देश में COVID-19 संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,775 है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,076 हो गए हैं। ये डेटा सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है। वहीं, संक्रमण टैली 4.46 करोड़ (4,46,88,693) दर्ज की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,54,842 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
[metaslider id="347522"]