KORBA : कलेक्टर, एसपी एवं निगम आयुक्त के परिजनों ने होली के अवसर पर बाल गृह, वृद्धाश्रम एवं अनाथालय पहुंचकर बांटी खुशियां

मिठाई, रंग गुलाल, कपड़े आदि का किया वितरण

बच्चों एवं बुजुर्गों को दी होली की शुभकामनाएं

कोरबा 07 मार्च । रंगों और भाई चारे के प्रतीक होली पर्व के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के परिजनों ने जरूरतमंदों के पास पहुंचकर खुशियां बांटी। कलेक्टर श्री संजीव झा की धर्मपत्नि श्रीमती रचना झा, पुलिस अधीक्षक उदय किरण की धर्मपत्नी श्रीमती श्रेया, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती अदिति पांडे एवं सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती आरती त्रिपाठी ने शहर के बाल गृह, बालिका गृह, वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में पहुंचकर वहां निवासरत बच्चों और बुजुर्गों को मिठाई, रंग गुलाल और कपड़े आदि का वितरण किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के परिजनों को अपने पास पाकर अनाथ बच्चों, बुजुर्गों एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे खुश हो गए। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों का हाल-चाल भी जाना और अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे भविष्य की कामना करते हुए होली पर्व की बधाई दी। इस दौरान वरिष्ट अधिकारियों के परिजनों ने बाल गृह दर्री, बालिका गृह रामपुर, सेवा भारती मातृ छाया बुधवारी, आश्रय गृह दादरखुर्द, वृद्धाश्रम सर्वमंगला एवं दिव्य ज्योति डिंगापुर का भ्रमण किया।