Janjgir News : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 20 मार्च तक Online Application आमंत्रित

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नवीन प्रवेश नीती के तहत चयन परीक्षा होगी आयोजित

जांजगीर-चांपा 07 मार्च । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नवीन प्रवेश नीती के अनुरूप कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से सीधे भर्ती किया जाना है। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा पद्धति में परिवर्तन किया गया है।

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने ग्रामीण विद्यार्थी जो उक्त परीक्षा में बैठना चाहते उनके लिए विकासखंड स्तर पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था किये जाने तथा नए प्रावधान होने के कारण उक्त योजना के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए स्कलों में पालक, बालक सम्मेलन आयोजित कर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा का महत्व समझाते हुए नवीन प्रवेश नीती तथा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा द्वारा अधिक से अधिक फार्म भरने हेतु जांनकारी दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रवेश नीती के अनुसार वर्ष 2023-24 में प्रथम बार प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन पंजीयन ूूूण्मासंअलंण्बहण्दपबण्पद के माध्यम से किया जा रहा है। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च (रात्रि 12 बजे तक) तथा आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि 21 मार्च से 27 मार्च तक (रात्रि 12 बजे तक) निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा द्वारा राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार कर विद्यार्थी द्वारा चयन किए गए स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर स्कूल आबंटित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्रों की संरचना में मानसिक क्षमता विकास, अंकगणित, भाषा-हिन्दी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा को शामिल करते हुए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। उत्तर पुस्तिका के लिए ओ.एम.आर.शीट होगा जिस पर उत्तर दर्ज किया जाना है। विद्यार्थी की आयु 1 अप्रैल को 10 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य हो। (दिव्यांग हेतु 02 वर्ष की छूट होगी), प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी एवं सदस्य होना अनिवार्य है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]