कांग्रेस के युवा नेता व शहर कांग्रेस महामंत्री खुमेश रजक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इस बजट में सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जन कल्याणकारी बजट, चाहे वो महिलाएं हो, किसान हो, व्यापारी हो, कर्मचारी हो या समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोग हो सभी को इस बजट मे विकास की राह में आगे बढ़ने के लिये प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ कि निराश्रितों बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति माह किया गया है। महिलाओं, बच्चों के पोषण और टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति माह कर किया गया है।
आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रुपए से बढ़ाकर 05 हजार रुपए प्रति माह किया गया है, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 07 हजार 500 रुपए प्रति माह किया गया है। गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की हर छोटी-बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिन बहनों को पहले से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज्य मद से 2200 रुपए प्रति माह की दर से मानदेय दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया जाएगा। इसके लिए बजट में 38 करोड़ का प्रावधान।
युवाओं में खुशी की लहर
छत्तीसगढ़ के आदरणीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बेरोजगार युवाओं को ₹2500 मासिक भत्ता देने के निर्णय से समस्त युवा वर्ग में खुशी के लहर है इसके लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
[metaslider id="347522"]