पंडित जवाहरलाल नेहरु उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 मार्च को

जांजगीर-चांपा 7 मार्च । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जांजगीर चांपा से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2023-24 में पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 मार्च रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया गया है। जिसके लिए परीक्षा केंद्र-शासकीय नवीन आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय जांजगीर (पुलिस थाना के बाजू में) रोल नंबर 23501 से 23612 तक के लिए निर्धारित किया गया है। संबंधित समस्त परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में 1 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा केन्द्र में ही पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र, रोल नंम्बर आवंटित किया जाएगा। जिन बालक-बालिकाओं द्वारा पालक की सहमति, आयकर दाता नहीं होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। उन्हें परीक्षा के पूर्व जमा करना आवश्यक है, जिन बालक-बालिकाओं द्वारा कक्षा 4थी की अंकसूची जमा नहीं किया गया है, उन्हे परीक्षा केन्द्र में परीक्षा पूर्व अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, अन्यथा वे प्रवेश या चयन परीक्षा से वंचित हो जायेगें। जिन अभ्यर्थियों के पालक आयकर दाता है, उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सकेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]