#CGKeBharoseKaBudget : होली से पहले ही खेली होली और मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का मानदेय बढ़ने पर जताई खुशी

जांजगीर-चाम्पा, 6 मार्च । छत्तीसगढ़ के भरोसे के बजट में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 6 हजार 500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति माह तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 से बढ़ाकर 5 हजार रुपए प्रतिमाह , मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 7 हज़ार 500 रुपये प्रतिमाह किए जाने पर जांजगीर-चाम्पा जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं में खुशी की लहर है।

बजट में मुख्यमंत्री की घोषणा के पश्चात जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने रंग-गुलाल खेलकर दो दिन पहले होली मनाई। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ठेठवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मानदेय बढ़ाया है, इसके लिए मुख्यमंत्री सहित सरकार को धन्यवाद और बधाई।