Raipur News : किसान वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे अध्यक्ष चरणदास महंत

रायपुर,06 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आज आखिरी बजट को पेश करेंगे। चुनावी साल के इस बजट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आम लोगों में भी बड़ी उम्मीद है। विधानसभा में सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट भाषण शुरू हो जाएगा। आज छत्तीसगढ़ बजट सुनने के लिए पूरे प्रदेश की निगाहे टिकी हुई है। वहीं विधानसभा में मंत्रियों का आना शुरू हो चुका है। इस दौरान आज विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत कुछ अलग अंदाज में विधानसभा पहुंचे हुए हैं।

सदन में सभी मंत्रियों का आना शुरू हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत किसानों के वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत धोती कुर्ता और जैकेट पहनकर विधानसभा पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान महंत ने कहा – बजट में किसानों के लिए बहुत कुछ! वहीं बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उम्मीदों का नहीं नाउम्मीदों का बजट है। पिछली बार की कितनी घोषणाएं पूरी हुई?

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]