Crime News : 25 लाख के ब्राउन शुगर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

भिलाई ,06 मार्च   दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा 25 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जप्त की गई है। पुलिसवाला 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपी 240 पुडिय़ा में 25 ग्राम ब्राउन शुगर को विभाजित कर बेचने का प्रयास कर रहे थे। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना दुर्ग ने संयुक्त कार्यवाही कर सफलता प्राप्त की है।पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने  बताया कि जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम दुर्ग पुलिस के द्वारा चलाई जा रही है ।

इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की शिवपारा निवासी पुराना आदतन नशे का कारोबारी लक्की महार अपने साथी काशी निषाद के साथ मिलकर शिवपारा इमली पेड़ के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखे है एवं उसे बेच रहे है, कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा शिवपारा इमली पेड़ के पास 02 व्यक्तियों लक्की महार एवं कांशी निषाद को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी लक्की महार के कब्जे से 07 बंडल में 140 पुडिय़ा ब्राउन शुगर वजनी करीब 15.550 ग्राम एवं कांशी निषाद के कब्जे से 05 बंडल में 100 पुडिय़ा ब्राउन शुगर वजनी करीब 9.99 ग्राम कुल वजनी करीब 25.540 ग्राम जुमला कीमती तकरीबन 25 लाख रूपये को बरामद किया गया।

यह भी पढ़े :-Raipur News : पेट्रोल पंप के पास खड़ी हुई ट्रक चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना दुर्ग से एनडीपीएस एक्ट के तहत्  कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक देवादास भारती एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, शेख फारूख, तिलेश्वर राठौर, केशव साहू, चित्रसेन साहू, खुर्रम बक्श, नरेन्द्र सहारे, धीरेन्द्र यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]