सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण हेतु दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पाँचों तहसीलों में वृहद स्तर पर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज सरिया तहसील में वृहद राजस्व शिविर आयोजित किया गया। इस प्रकार तीन दिवसीय राजस्व शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए एवं उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर स्थल में सभी तहसीलों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों ने बेहतर कार्य करते हुए बड़ी संख्या में आवेदनों का निराकरण किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने स्वयं शिविर स्थल का निरीक्षण किया और आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। नवगठित जिले में सीमित संसाधनों के बावजूद सुबह से रात तक मिशन मोड में काम करते हुए राजस्व अमले के तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए बड़ी संख्या में राजस्व मामलों का निराकरण किया, जिसके लिए कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
आज सरिया तहसील में आयोजित वृहद् राजस्व शिविर में कुल 794 प्राप्त आवेदनों में 753 आवेदनों का निराकरण किया गया। इससे पूर्व सारंगढ़, बिलाईगढ़, बरमकेला एवं भटगांव तहसील में आयोजित शिविर में कुल 4876 आवेदनों का निराकरण किया गया। सारंगढ़ तहसील में कुल 1676 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1542 आवेदनों का निराकरण किया गया। बिलाईगढ़ तहसील में कुल 688 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 266 आवेदनों का निराकरण किया गया। बरमकेला तहसील में कुल 1355 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1232 आवेदनों का निराकरण किया गया। ठीक इसी तरह भटगाँव तहसील में कुल 2295 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1836 आवेदनों का निराकरण किया गया।
प्राप्त 6808 कुल आवेदनों में 5629 आवेदनों का हुआ निराकरण
विगत तीन दिनों से चल रहे वृहद राजस्व शिविर का आज सरिया तहसील में समापन हुआ। 02 मार्च को सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में आयोजित शिविर में कुल 1808 आवेदनों का निराकरण किया गया। 03 मार्च को बरमकेला एवं भटगाँव में कुल 3068 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी क्रम में आज सरिया में कुल 753 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस तरह तीन दिनों में जिले के पांचों तहसील कार्यालयों में आयोजित शिविर में प्राप्त 6808 आवेदनों में कुल 5629 आवेदनों का निराकरण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उक्त राजस्व शिविर में राजस्व प्रकरणों के नामांतरण, बंटवारा, आरबीसी 6-4, द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका, रिकार्ड दुरुस्ती, सीमांकन, खाता विभाजन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, डायवर्सन कर वसूली, भू-अर्जन, डिजिटल हस्ताक्षर एवं राजस्व से संबंधित विभिन्न अन्य प्रकरणों का निराकरण किया गया।
[metaslider id="347522"]