गिल्ली डंडा में नरहरपुर के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

कांकेर ,04 मार्च  राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रारंभ करने से गांव के खिलाड़ियों को अपने प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा अवसर मिला तथा राज्य स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। नरहरपुर विकासखंड के खिलाड़ियों के द्वारा पूरे प्रदेश में गिल्ली डंडा में प्रथम स्थान प्राप्त कर कांकेर जिले का नाम रौशन किये हैं। खिलाड़ियों के द्वारा बताया गया कि 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में गिल्ली डंडा में भाग लेकर गांव से प्रारंभ कर राज्य स्तर तक हम लोगों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किये।

गिल्ली डंडा में कैलाश कुमार कुंजाम, प्रदीप यादव, रवि कुमार कावड़े, वासुदेव रजक और गुप्तेश कश्यप के द्वारा एक टीम में शामिल होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसके कारण आज पूरे राज्य में कांकेर जिला प्रथम स्थान पर रहा। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़िया खेल विधा में गिल्ली डंडा प्रतियोगिता को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]