अमरीका ने ईरान पर तेल और पेट्रो रसायन की बिक्री से संबंधित नए प्रतिबंध लगाए

न्यूयार्क ,04 मार्च  अमरीका ने ईरान पर तेल और पेट्रो रसायन की बिक्री से संबंधित नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों से वियतनाम स्थित एक कंपनी, चीन स्थित दो फर्म, ईरान में दो और संयुक्‍त अरब अमीरात में एक कंपनी पर ईरान के तेल और पेट्रो रसायन के परिवहन या बिक्री में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं। अमरीका के विदेश विभाग के अनुसार वह ईरान के ऊर्जा निर्यात में काफी कमी लाने को प्रतिबद्ध है और वह पेट्रोल और पेट्रो रसायन व्‍यापार को सुविधाजनक बनाने वालों के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा।

यह भी पढ़े :-सारा अली खान ने अपने गलतियों के की बारे में कहीं ये बात

अमरीका लगाए गए प्रतिबंधों में बाधा उत्‍पन्‍न करने वालों पर कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेगा। इस बीच, ईरान ने अमरीका पर एक कैदी के बदले दूसरे कैदी से बदलाव के लिए वार्ता में बेईमानी करने का आरोप लगाया है। अमरीका ने 2018 के बाद से ईरान पर काफी प्रतिबंध लगाए हैं। ईरान में सरकार विरोधी तत्‍वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अमरीका के ये आरोप कि ईरान ने रूस को ड्रोन की आपूर्ति की थी जिन्‍हें रूस ने यूक्रेन के खिलाफ इस्‍तेमाल किया था, इन्‍हें लेकर अमरीका और ईरान के संबंध और बिगड़ गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]