नाइजर डेल्टा क्षेत्र में अवैध तेल रिफाइनरी साइट में हुआ जोरदार धमाका, 12 लोगों के मारे जाने की मिली सूचना….

अबुजा,04 मार्च । नाइजीरिया के नाइजर डेल्टा क्षेत्र में एक अवैध तेल रिफाइनरी साइट में शुक्रवार को जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस घटना में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की सूचना सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी ने पुलिस के हवाले से अवैध तेल रिफाइनरी साइट में धमाका और आग लगने की जानकारी साझा की। स्थानीय लोगों का मानना है कि मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस धमाके की वजह से पांच वाहन जलकर राख हो गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि अवैध रिफाइनरी साइट में आग लगने पर पीड़ित कच्चे उत्पादों को निकाल रहे थे। उन्होंने बताया कि धमाके में चार ऑटो-रिक्शा और एक मोटरसाइकिल पूरी तरह से राख हो गए। स्थानीय लोगों ने समाचार एजेंसी को बताया कि घंटों तक लगी आग में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है। पीड़ितों में ज्यादातर युवा थे। दरअसल, पीड़ितों ने अवैध रिफाइनरी साइट से तेल निकालने की योजना बनाई थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]