KORBA: जिले में 4 मार्च को 8 स्थानों में लगेंगे “Mobile Medical Unit Camp”

कोरबा 03 मार्च । छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit Camp) शनिवार 04 मार्च को विभिन्न 08 वार्डा में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 04 मार्च शनिवार को वार्ड क्र. 03 राताखार पार्षद घर के पास, वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा सामुदायिक भवन वार्ड कार्यालय के पास, वार्ड क्र. 27 रामनगर सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन के पास आंगनबाड़ी 01 के सामने, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 51 श्यामनगर वैभववाटिका के पास, वार्ड क्र. 56 डगनियाखार मितानिन घर के पास, वार्ड क्र. 65 कुदरीपारा हैल्डर मेडम घर के सामने कैम्प लगाए जाएंगे। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डा में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकों को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।