चित्रांशी-ध्रुव को घर बैठे मिला मैरिज सर्टिफिकेट, CM बघेल का जताया आभार…

रायपुर ,03 मार्च  चक दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी की शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्हें घर बैठे उनकी शादी का सार्टिफिकेट मिल गया। मुख्यमंत्री बघेल की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ का नवदंपती ने लाभ उठाया। मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमे चित्रांशी अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाते हुए कह रही हैं कि जितनी जल्दी मेरी शादी हुई, उतनी जल्दी मेरा मैरिज सर्टिफिकेट मिला। दोनों ने मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना बहुत अच्छा काम कर रही है।

ज्ञातव्य है कि लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे- बैठे शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डूप्लीकेट इत्यादि सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं।

लोगों को सरकारी विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है। साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही शासकीय सेवायें की सुविधा मिल रही है।