चिंतलनार जाने से रोकना मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन: अमित जोगी

रायपुर ,03 मार्च । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस  प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी ने शुक्रवार को अपने सुकमा प्रवास को लेकर  ट्वीट किया है। जोगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह पत्र मुझे अभी मिला है। नक्सलियों के डर से अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों को चिंतलनार नही जाने की मुझे सूचना दी गयी है। मैं अतिमहत्वपूर्ण नही हूँ, बस्तर-सुकमा का विकास मेरे लिये अतिमहत्वपूर्ण है। चिंतलनार जाने से रोकना मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। मैं चिंतलनार जाऊंगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]