शासन की महत्वाकांयोजनाओं को जानने और समझने सूचना शिविर आवश्यक है : सुरेश अवलम

बीजापुर ,02 मार्च । जनसंपर्क विभाग बीजापुर की ओर से जिला व विभिन्न ब्लाक मुख्यालय के हाट-बाजारों में राज्य शासन के चार वर्ष की उपलब्धि व महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जिला जनसंपर्क कार्यालय के टीम की ओर से लोगों को योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर योजनाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार ब्रोसर, पाम्पलेट, मासिक पत्रिका जनमन, कैलेंडर, सहित विभिन्न प्रचार सामग्री का नि:शुल्क  वितरण किया जा रहा है। 2 मार्च को बीजापुर मुख्यालय के नया बस स्टैंड मे शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिनभर लोगों का शिविर में आना-जाना लगा रहा लोगों ने बढ़-चढ़कर शासन की योजनाओं की जानकारी लेने मे उत्सुकता दिखाई, जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित शिविर की प्रशंसा भी किए कि बड़ी आसानी से सूचना बोर्ड व प्रचार सामग्री से सभी विभागों की जानकारी मिल रही है। 

शिविर का प्रशंसा करते हुए सुरेश अवलम ने कहा कि इस तरह का शिविर बहुत ही जरूरी और फायदेमंद है, जिससे आम नागरिक कुछ समय शिविर में बिता कर छत्तीसगढ़ शासन की समस्त योजनाओं की जानकारी ले सकता है। वहीं प्रचार सामग्री को पढ़कर अपने आस-पास के लोगों को भी शासन की योजनाओं से लाभ लेने प्रेरित कर सकता है। इसी तरह संजू तेलम, विवेक मट्टी, संतोष मरकाम, आसमन पेरमा जैसे कई गणमान्य नागरिकों ने शिविर को आवश्यक और महत्वपूर्ण बताया

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]