राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशीप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनिल का कलेक्टर ने किया सम्मान

कोण्डागांव,02 मार्च । गुरूवार को कलेक्टर सोनी की ओर से 17 फरवरी को तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर व कैडेट जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड के 11वीं में अध्ययनरत अनिल कुमार गोटा का सम्मान किया। अनिल से बात करते हुए कलेक्टर ने उन्हे आगे इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य व जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्सहित किया। उन्होंने अकादमी के प्रशिक्षकों से चर्चा करते हुए जिले के अन्य खिलाडिय़ों को भी प्रोत्साहित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की।

ज्ञात हो कि स्थानीय बालक बालगृह में रहकर अध्ययन करने वाले अनिल कुमार गोटा की ओर से 2016 से आईटीबीपी की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से बालक छात्रावास विकासनगर में संचालित आईटीबीपी प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षकों के साथ जूडो का अभ्यास प्रारंभ किया था। जिसके पश्चात अब तक उन्होंने 5 राष्ट्रीय खेलों व 9 राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 2 राष्ट्रीय स्तरीय कांस्य पदक तथा राज्य स्तर पर 8 स्वर्ण पदक व 1 रजक पदक प्राप्त किये है। जिसमें उन्होने राष्ट्रीय सबजूनियर प्रतियोगिता हरियाणा, राष्ट्रीय विद्यालयीन खेल रांची, सबजूनियर कैडेट जूडो प्रतियोगिता इम्फाल मणिपुर, जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता रांची, राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता चेन्नई में भाग लिया है।

इस संबंध में जूडो प्रशिक्षक नारायण सोरेन व उदय सिंह यादव ने बताया कि चेन्नई प्रतियोगिता में कोण्डागांव आईटीबीपी जूडो प्रशिक्षण अकादमी से 3 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आईटीबीपी डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह, 41 वें बटालियन के कमांडेंट पवन सिंह के मार्गदर्शन में अब तक कुल 115 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला प्रशासन की ओर से खेलो के विकास के लिए लगातार अकादमी को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर सूरज विकास संस्थान के कोषाध्यक्ष हर्ष लाहोटी, अधीक्षक त्रिलोक सांरवा, परदेशी राम पोयाम, प्रशिक्षक नारायण सोरेन उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]