दंतेवाड़ा ,02 मार्च । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या० दन्तेवाड़ा द्वारा संचालित ’’बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण’’ शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु रियायती दर पर ऋण दिया जावेगा। शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना (अनुसूचित जनजाति के लिए) अंतर्गत हितग्राही को स्वयं की भूमि में दुकान निर्माण हेतु 2.00 लाख रूपये प्रदान की जाती है। जिसमें दुकान निर्माण हेतु राशि रू. 1,40,000/- दो किश्त में व कार्यशील पूंजी राशि रू. 60,000/- प्रदान किया जाता है ।
यह भी पढ़े :-Raigarh News : तीन साल में सात करोड़ फूंककर क्या पाया शिक्षा विभाग ने ?
व्यवसाय प्रारंभ करने पर हितग्राही द्वारा निरंतर प्रतिमाह किस्त राशि रू. 2055 कुल 36 किश्त में राशि रू. 73,980.00 रु. जमा किये जाने पर शेष राशि 1,26,020 छूट प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने इच्छुक हितग्राही कार्यालय जनपद एवं जिला अंत्यावसायी संयुक्त जिला कार्यालय भवन द्वितीय तल रूम नम्बर 213 में स्वयं उपस्थित होकर अथवा (मो. नं- 9340512911, 8305832833) से संपर्क कर योजना संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। इच्छुक हितग्राही 20 मार्च 2023 संध्या 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है।
[metaslider id="347522"]