जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

अम्बिकापुर ,01 मार्च । परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत मिषन परिवार विकास पखवाड़ा जागरूकता रथ को व सिविल सर्जन डॉ. आर.एन.गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर समस्त विकासखंडों में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। पखवाड़ा आयोजन 1 से 15 मार्च 2023 तक किया गया जा रहा है। 1 से 6 मार्च तक प्रथम चरण में दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा व  7 से 15 मार्च तक द्वितीय चरण में सेवा प्रदायगी दिया जाएगा। पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरुकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल व प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा। परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

नोडल अधिकारी डॉ. रोजलीन एक्का ने बताया कि संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत व सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दंपतियों में परिवार नियोजन की मांग है। इसे ध्यान में रखते हुए अभियान के दौरान प्रसव के बाद महिला नसबंदी व कॉपर टी संस्थापन पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्श, एएनएम, स्टाफ  नर्स के माध्यम से प्रसव व गर्भपात के लिए आई इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा प्रदान कराई जाएगी।