दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम

कांकेर ,01 मार्च  समग्र शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए भानुप्रतापपुर के कन्हारगांव में आज जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता, मानसिक बच्चों के लिए साफ्ट् बॉल, 50 मीटर दौड़, दृष्टि बाधित बच्चों के लिए मिश्रित मोती अलग करना, अबेकस की ओर से गिनती, एकल गायन आदि विभिन्न खेलां का आयोजन बालक-बालिका के लिए अलग-अलग किया गया। जिसमें जिले के सभी विकासखंडों से पहुंचे दिव्यांग बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, बिरेन्द्र ठाकुर, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष बृजबत्ती मतलामी, उपाध्यक्ष सुनाराम तेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बबला पाढ़ी ने संबोधित करते हुए उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों व उनके पालकों का उत्साहवर्धन किया व उनके द्वारा दिव्यांग बच्चों को समुचित सुविधा और समान अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया, साथ ही शासन की योजनाओं से बच्चों को लाभान्वित करने के लिए कहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिभा शेखर यदु व कन्हारगांव सरपंच लक्ष्मी यादव की उपस्थिति में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया व साथ ही सभी  प्रतिभागियों को संत्वाना पुरस्कार अतिथियों की ओर से वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला मिशन समन्वयक आर.पी. मिरे, सहायक कार्यक्रम समन्वयक एम.एन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर एस.एस. कोमरे तथा बीआरसी आर.एल. नुरूटी, विनोद राजपूत सहित विभिन्न विकासखंड से पहुंचे बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा, संकुल समन्वयक, शिक्षकों का सहयोग रहा।