रायपुर,01 मार्च । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने विधायकों के परफ़ॉर्मेंस पर नाखुशी ज़ाहिर की है. मध्यप्रदेश विधानसभा के अपने पुराने अनुभवों के हवाले से महंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के विधायकों को अभी और ज़्यादा मेहनत करने की जरूरत है. डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा, मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं है कि, मध्यप्रदेश विधानसभा में उत्कृष्ट क़िस्म के विधायक रहा करते थे. अर्जुन सिंह जैसे विद्वान मुख्यमंत्री को भी नए विधायक अपने सवालों ने निरुत्तर कर देते थे. किताबों के ज़रिए, पुराने सदर्भों का उदाहरण देकर, नियम-प्रक्रियाओं के हवाले से विधायक सदन में अपना प्रदर्शन करते थे. आज की तरह हवा हवाई बात नहीं होती थी.
यह भी पढ़े :-CG BREAKING : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा
सदन में पॉइंट ऑफ़ ऑर्डर उठाता था तब उसे अपनी बातों से साबित करता था. छत्तीसगढ़ में हम लोगों को और मेहनत करनी चाहिए. महंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनकर आए नए विधायकों की जब मैंने पहली बैठक कराई, तब भी विधायकों में मुझे उनकी सीखने की रुचि नहीं दिखी. जो किताबें हमने विधायकों को दी, उसे भी लोगों ने नहीं पढ़ा, जबकि यहां नियम कानून से ही सदन चलता है. बड़ी संख्या में नए सदस्यों के आ जाने से और उनके अध्ययन में कमी की वजह से उतनी उत्कृष्टता नहीं आई है, जैसा हमने सोचा था.
[metaslider id="347522"]