प्रदेश में शुरुआती गर्मी से फिलहाल राहत: मौसम विभाग

रायपुर ,28 फरवरी । हवा की दिशा में लगातार परिवर्तन के चलते शुरुआती गर्मी से अभी राहत मिल रही है। यह राहत अभी मिलती भी रहेगी। सोमवार को दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो एक दिन पहले की तुलना में एक डिग्री कम है। रात में भी तापमान में मामूली कमी आई। मंगलवार को मौसम शुष्क रहने के साथ ही हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर मे पूर्व से तथा दक्षिण में दक्षिण से हवा का आगमन प्रारंभ हो गया है। इसके कारण 28 फरवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है । मौसम शुष्क रहने की संभावना नहीं है। एक-दो जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं।

शुरुआती गर्मी में राहत वाली हल्की ठंडकता के बीच जिले में प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। सोमवार को सामान्य से तीन डिग्री की अधिकता के साथ अधिकतम तापमान 35 डिग्रीू रहा। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में यह 34.5, बिलासपुर में 34.8 व दुर्ग में दिन का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

प्रमुख शहरों का मौसम

  • शहर-अधिकतम-न्यूनतम 
  • राजनांदगांव 35.0 16.6
  • रायपुर 34.5 18.8
  • बिलासपुर 34.8 17.5
  • दुर्ग 35.8 16.2