रायपुर ,28 फरवरी । 15 मार्च होटल वेनिंगटन कोर्ट रायपुर नई उड़ान फाउंडेशन की तरफ से छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान बिजनेस अवार्ड आइकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ एंड नेशनल कंपटीशन । पहली बार ऐसे हो रहा है जिसमें जनता के वोट से ब्रिडल विजेता चुना जाएगा । विजेता को मुख्य अतिथियों से प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता चुना जाएगा। चुनित विजेता को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रास मेडल से सम्मानित किया जाएगा। बता दें ,छत्तीसगढ़ में पहली बार ट्रासजेंडर लोगों के लिए “फेंशन शो” होने जा रही है ।
इस शो के विजेता को एक नई प्लेटफार्म दिया जाएगा जिसमें छुपी हुई प्रतिभाओं को जनता के बीच लाने का मौका मिलेगा । साथ ही ब्यूटी एजुकेशन जिसमें हेयर, नेल जैसे मेकअप सेमिनार रहेगा, जिसमें जाने माने आर्टिस्ट कमलजीत कौर, अमृत कौर , दिव्या शर्मा, रतनजीत कौर, निक्की शर्मा, रेखा कृपाशंकर । यहां सभी आर्टिस्ट निः शुल्क में अपना एजुकेशन देंगे ।साथ ही जो भी आर्टिस्ट किसी भी फील्ड में अच्छे हुनर से काम करते है उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री आइसा जुल्का और जोया अफरोज शिरकत सम्मनित करेंगे ।
इस शो को सप्पोर्ट कर रहे हैं नई उड़ान फाउंडेशन की पूरी टीम जिसमें आर्टिस्ट ममता पटेल रायपुर से ही शामिल है जो पूरे शो को ऑर्गेनाइज कर रही है । वहीं नई उड़ान फाउंडेशन के डायरेक्ट उषा शर्मा सेलिब्रिटी ऑर्गेनाइजर रहेंगी।
[metaslider id="347522"]