CG CRIME : जंगल में लावारिश हालत में पाये गए डेढ टन कोयला को पुलिस ने किया जप्त

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है जिसके बाद से ही पुलिस एक के बाद एक लगातार अवैध कोयला के कारोबार पर कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 26.02.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला ग्राम मानी के देवमट्टी जंगल में अवैध कोयला रखा गया है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस मानी के देवमट्टी जंगल पहुंची जहां करीब डेढ टन कोयला कीमत करीब 15 हजार रूपये का लावारिश हालत में पाया गया। मामले में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुए डेढ़ टन कोयला जप्त किया गया। इस कार्यवाही में एसआई सुनीता भारद्धाज, एएसआई नंदलाल सिंह, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक प्रेमसागर साहू सक्रिय रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]