बस्तर में सीआरपीएफ सथापना दिवस का आयोजन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मौजूद 

रायपुर। सीआरपीएफ अपना वार्षिक सथापना दिवस पहली बार छत्तीसगढ़ के बस्तर में आयोजित करने जा रही है। सीआरपीएफ सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में अमित शाह परेड की समीक्षा करने के लिए मौजूद होंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अपना 84वां स्थापना दिवस समारोह छग के बस्तर जिले के करनपुर में आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए यहां तैयारियां भी जोंरो पर है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह( home minister amit shah) के 19 मार्च को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और जम्मू में आतंकवाद विरोधी अभियानों के 3 मुख्य क्षेत्रों में काम करने वाले प्रमुख राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में नामित किया गया है।पिछले साल जम्मू में अपना 83वां वर्षगांठ समारोह आयोजित किया था, जब सरकार ने सभी अर्धसैनिक बलों और सीएपीएफ को राष्ट्रीय राजधानी के बाहर इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए कहा था।