प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त, ऑनलाइन ऐसे देखें पूरा कार्यक्रम

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधी योजना के तहत लाभार्थी किसान के खाते में योजना की रााशि रिलीज की जा रही है। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि जारी की जाएगी।

अगर आप भी अपनी पीएम किसान योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। पीएम किसान की 13वीं किस्त से जुड़े लाइव इवेंट को आप आसानी से एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। हालांकि, आपके मन में भी इस इवेंट को लेकर तमाम बातें दिमाग में आ रही होंगी। इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों का जवाब देते हुए आपको इवेंट के ऑनलाइन स्टेटस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

PM Kisan Mobile App की मदद से ऐसे करें आज के इवेंट का स्टेटस चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट से PM Kisan Mobile App को डाउनलोड करना होगा।
  • गूगल प्ले से भी PM Kisan Mobile App को डाउनलोड किया जा सकता है।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद, ओपन करना होगा। यहां पर Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा।
  • सारी डिटेल्स को सबमिट करना होगा। इस तरह आज के इवेंट का स्टेटस चेक किया जा सकता है।

PM Kisan website की मदद से ऐसे करें आज के इवेंट का स्टेटस चेक

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in.) पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर ही ‘Beneficiary Status’ टैब पर क्लिक करना होगा।
  • यहां ‘Get Data’ पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद इवेंट की सारी डिटेल्स डिवाइस की स्क्रीन पर दिख जाएंगी।

jagran

कहां हो रहा है पीएम किसान की 13वीं किस्त का इवेंट

पीएम किसान की 13वीं किस्त का इवेंट आज कर्नाटक में होने जा रहा है। इस इवेंट को आप अपने घर बैठ कर लाइव देख सकते हैं। इच्छुक यूजर इस इवेंट को https://lnkd.in/gU9NFpd पर लाइव देख सकते हैं।

jagran

मालूम हो कि, पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त बीते साल मई में रिलीज की गई थी। जबकि, इस योजना की 12 वीं किस्त को अक्टूबर में रिलीज किया गया था। मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के डेटा के मुताबिक इस योजना के तहत 2.25 लाख करोड़ का फंड किसानों के लिए जारी किया जा चुका है। योजना के तहत 11 करोड़ किसान परिवारों को मदद मिली है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]