Manish Sisodia Arrested : CBI ने Manish Sisodia को किया गिरफ्तार, सीएम केजरीवाल ने कहा – ‘गंदी राजनीति’

Manish Sisodia Arrested: राजधानी दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सीबीआई ने करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की। मनीष सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रात भर हिरासत में रखा जाएगा और सोमवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे और परिवार के मिलकर उन्हें सांत्वना दी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी दिल्ली पहुंचकर मनीष सिसोदिया के परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये गंदी राजनीति है और इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया को धारा 120 बी के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि उनसे आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन से संदेशों के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर पूछताछ की गई। सीबीआई जांचकर्ता सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उनका मानना था कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]