जांजगीर-चांपा 26 फरवरी । जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के पौना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 19 दिन के दूधमुंहे बच्चे को छोड़ मां ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचकर मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के लिए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पौना गांव की नवविवाहिता पूनम लहरे घटना के कुछ देर पहले अपने 19 दिन के दूधमुंहे बच्चे को अपनी सास को देकर कमरे में सोने चली गई थी। कुछ देर बाद जब बच्चा रोया तो उसकी सास अपनी बहू को बच्चे को देने जा रही थी, तब महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने शव को नीचे उतरवाया और घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल, मृतक महिला के परिजन बयान लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम से मौत का खुलासा हो पायेगा. मृतक महिला के परिजन ने मृतक के पति और परिवार के लोगों पर मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना का आरोपी लगाया है।
[metaslider id="347522"]